Sunday, 30 September 2012

अभी गेंदे के फूल पर बहार आई है

प्रकृति के रंग निराले है दोस्तों .....हर सीजन में अलग कलर के फूल आते हैं
    अभी गेंदे के फूल पर बहार आई है  जिधर देखो पीले लाल गेंदे के फूल जो साधारण से दिखने वाले है 
    लेकिन अगर ध्यान से देखें तो ..वाकई ....कितने कलर फुल और खुबसूरत हैं ...
           ..............अपने केमरे की नजर से दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ
              कितना सफल होता हूँ ....ये तो आप ही बताएँगे 

Wednesday, 26 September 2012

प्रकृति के रंग निराले है दोस्तों ...............


प्रकृति के रंग निराले है दोस्तों ............... एक तरफ फूल और एक तरफ कांटे है ,लेकिन दोनों ही खूबसूरती में किसी से कम नहीं है ,
    वेसे ये हमारे आस पास की घास फूस है जो हमें अक्सर नजर आ जाती है पर इसकी ख़ूबसूरती को मेरे कैमरे की नजर से दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ .........कहाँ तक सफल होता हूँ ....आप ही बताएँगे ....

Friday, 21 September 2012

Sun shines and life smiles

                      Clouds trying hard to cover the sun.........But nothing can stop the sun to shine