दुनिया रंग रंगीली .....दोस्तों कुछ परिंदे कीड़े मकोड़ों और मछलियों को झांसा देने के लिए कई कई समय तक एक पैर पर खड़े हो कर धोका देते है .........पेट क्या क्या कराता है....
प्रकृति के रंग निराले है दोस्तों .....इतने छोटे कांटे जिन्हें देख कर हम डर जाते हैं लेकिन अगर ध्यान से देखें तो ..वाकई ....कितने कलर फुल और खुबसूरत हैं ... ..............अपने केमरे की नजर से दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ कितना सफल होता हूँ ....ये तो आप ही बताएँगे —
प्रकृति के रंग निराले है दोस्तों .....इतने छोटे फूल जिन्हें देख कर भी हम नजरअंदाज कर देते है लेकिन अगर ध्यान से देखें तो ..वाकई ....कितने कलर फुल और खुबसूरत हैं ... ..............अपने केमरे की नजर से दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ